चित्तौड़गढ़ ACB की प्रतापगढ़ में बड़ी कार्रवाई, समग्र शिक्षा अभियान का कनिष्ठ अभियंता एक लाख 30 हज़ार की घूस लेते ट्रैप

प्रतापगढ़ : रिश्वतखोर कनिष्ठ अभियंता 1 लाख 30 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है. ACB चित्तौड़गढ़ टीम ने कार्रवाई की. आशुतोष सुथार समग्र शिक्षा अभियान में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है.

घूसखोर के आवास एवं ठिकानों की तलाशी जारी है. अरनोद ब्लॉक में लैबोरेट्री निर्माण के बिल का मामला बताया जा रहा है. प्रार्थी से 82 लाख के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी. 1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आरोपी को 50 हजार रुपए शिकायत के सत्यापन के दौरान दिए थे. ACB के ASP कैलाश सांदू के निर्देशन में कार्रवाई हुई है. 

प्रतापगढ़ से खबर :
-रिश्वतखोर कनिष्ठ अभियंता 1 लाख 30 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार
-ACB चित्तौड़गढ़ टीम की कार्रवाई
-समग्र शिक्षा अभियान में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है आशुतोष सुथार 
-घूसखोर के आवास एवं ठिकानों की तलाशी जारी 
-अरनोद ब्लॉक में लैबोरेट्री निर्माण के बिल का मामला 
-प्रार्थी से 82 लाख के बिल पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
-1 लाख 80 हजार रुपए की मांगी थी रिश्वत
-50 हजार रुपए शिकायत के सत्यापन के दौरान दिए थे आरोपी को
-ACB के ASP कैलाश सांदू के निर्देशन में कार्रवाई