सीएम भजनलाल आज तूफानी चुनावी दौरे पर, सीकर और नागौर में जनसभा को करेंगे संबोधित

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी प्रचार प्रसार को तेज करने में जुट गई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सीकर दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 10:00 बजे जयपुर से सीकर रवाना होंगे. जहां वो प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती का नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल होंगे. और जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. 

कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10:00 बजे जयपुर से सीकर रवाना होंगे. सुबह 11:45बजे प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती का नामांकन दाखिल कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1:35 बजे भजनलाल शर्मा नागौर पहुंचेंगे. 

जहां वो दोपहर 1:45बजे प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का नामांकन दाखिल कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित करेंगे. और फिर अपराह्न 3:00 बजे नागौर से जयपुर रवाना होंगे. 

बता दें कि चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. 19 अप्रैल से 1 जून तक कुल 7 चरणों में चुनाव होने है जबकि राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे. जबकि चार जून को नतीजों का ऐलान होगा.