CM गहलोत ने की घरेलू उपभोक्ताओं का फ्यूल सरचार्ज खत्म करने की ऐतिहासिक घोषणा, सरकार को आएगा 2500 करोड़ का अतिरिक्त भार

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक घोषणा की है. सीएम ने घरेलू उपभोक्ताओं का फ्यूल सरजार्च खत्म करके बड़ी राहत दी है. फ्यूल चार्ज समाप्त करने से सरकार को 2500 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. ऐसे में अब 200 यूनिट से अधिक उपभोग पर भी फ्यूल सरचार्ज नहीं लेने का फैसला किया है. इसके बाद सभी घरेलू बिजली उपभोक्ता फ्यूल सरचार्ज के करंट से मुक्त हो गए हैं. 

दरअसल, अभी 200 यूनिट तक उपभोग पर उपभोक्ता का फिक्स चार्ज, ईडी, अरबन सेस, फ्यूल सरचार्ज समेत सभी तरह के टैक्स माफ है. टैक्स का यह भार राज्य सरकार के स्तर पर वहन किया जाता है. ताजा प्रस्ताव से उन 8 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी. जिनका मासिक बिजली उपभोग 200 यूनिट से अधिक है. हालांकि फ्यूल चार्ज समाप्त करने से सरकार को 200 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. फर्स्ट इंडिया ने दो दिन पहले ही इसके संकेत दे दिए थे.