फोन टैपिंग मामले में CM ओएसडी लोकेश शर्मा से हुई करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ, अब तक 6 बार बुलाया

नई दिल्ली: राजस्थान फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा से आज दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है. करीब डेढ़ घंटे तक चली पूछताछ में क्राइम ब्रांच ने उनसे लगभग दो दर्जन सवाल पूछे. 

इस दौरान ऑडियो वायरल होने से संबंधित सवाल पूछे. साथ ही फोन के बारे में भी लोकेश से जानकारी ली. इस दौरान लोकेश ने पूछताछ में लगातार सहयोग किया. अब तक उन्हें 6 बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है. लोकेश शर्मा 3 बार व्यक्तिगत रूप से पेश हुए जबकि 3 बार उन्होंने लिखित में प्रश्नों के जवाब भिजवाए. 

ऑडियो क्लिप मुझे सोशल मीडिया पर मिली:
वहीं दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि ऑडियो क्लिप मुझे सोशल मीडिया पर मिली... और मैंने ही वायरल की. उन्होंने कहा कि एक चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही थी. फोन टैपिंग से मेरा कोई वास्ता नहीं, वो सरकार जाने. मैंने हमेशा पूछताछ में सहयोग किया.