कोटा में कोचिंग छात्रा का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 30 लाख की फिरौती, विज्ञान नगर थाने में प्रकरण दर्ज

कोटा: कोटा में कोचिंग छात्रा के लापता होने के बाद उसके अपहरण होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. देर रात सिटी एसपी अमृता दुहन ने अपहरण केस की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम में गठित की. 

जानकारी के मुताबिक कोचिंग छात्रा के पिता के पास व्हाट्सएप पर कोचिंग छात्रा को बंधक बनाकर रखे गए फोटोग्राफ और 30 लाख रुपए की डिमांड वाले मैसेज भेजे गए। पैसा नहीं देने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी गई. घबराए पिता ने कोटा में पुलिस से संपर्क साधा इसके बाद से सिटी एसपी ने कैस को सुलझाने के लिए टीम में गठित की.

शुरुआती दौर में पुलिस के हाथ की अहम सुराग लगे हैं. पुलिस इस अपहरण केस के हर एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द कैस को सुलझा लिया जाएगा. देर रात छात्रा के परिजन भी मध्य प्रदेश से कोटा पहुंच गए. शहर के विज्ञान नगर थाने में प्रकरण दर्ज कराया.