Rajsamand News: 12 साल के मासूम को कोबरा ने डसा, बच्चा अस्पताल में भर्ती

राजसमंद: राजसमंद जिले के नाथद्वारा उपखंड के डिंगेला गांव में बीती रात कोबरा सांप ने एक 12 साल के बालक को काट लिया, जिसे जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं देर रात घर में फिर से कोबरा सांप घुस गया. 

परिजनों की सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर नवीन गहलोत ने कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक नाथूवास के पास डिंगेला गांव मे पवन गमेती को रविवार रात 11बजे कोबरा सांप ने काट लिया. जिसे परिजनों जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. 

जहां आईसीयू में उसका इलाज जारी है. देर रात करीब 3 बजे कोबरा सांप फिर से घर में घुस आया. वह काफी गुस्से में नजर आ रहा था. परिजनों ने इसकी सूचना पीपरड़ा के स्नैक केचर नवीन गहलोत को दी. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कोबरा सांप का रेस्क्यू किया. 

इस दौरान सांप ने नवीन गहलोत को भी दो बार काटने कोशिश की गहलोत सावधानी पूर्वक कोबरा को डिब्बे में बंद कर नाथद्वारा चिकित्सालय लेकर पहुंचे और डॉक्टर को सांप दिखाया. बताया जा रहा है कि पवन गमेती परिवार मे 5 बहनों के बीच एकलौता भाई है.