Weather Update: लेकसिटी में बढ़ा ठंड का प्रकोप, कई स्थानों पर पारा पहुंचा सिंगल डिजिट

उदयपुर: लेकसिटी में अब ठंड का प्रकोप सिंगल डिजिट यानि इकाई अंक में पहुंच गया है. बीते पांच दिनों से तापमान के 10 डिग्री के ईर्द-गिर्द रहने के बाद शुक्रवार को यह 9.4 डिग्री पर पहुंच गया ,जबकि गुरुवार को 8.9 डिग्री था.. बुधवार को सीजन की एक और ठंडी राहत रिकॉर्ड की गई.इससे पहले ठंडी रात का तापमान 10.1 डिग्री रहा था.

उदयपुर में विंटर अब चढ़ाव की ओर है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और लगातार गिर रहा तापमान इस बात का ईशारा कर रहा है कि अब ठंड का टॉर्चर शुरू हो गया है. झीलों के शहर में  दिसम्बर के आखिरी सप्ताह व जनवरी में इस कड़ाके की ठंड का असर दिखाई देगा. हालांकि अधिकतम तापमान अब भी 25 डिग्री है ऐसे में सूरज की किरणें अभी दिन में सर्दी से राहत दे रही है लेकिन आगामी दो-तीन दिनों में इसमें भी गिरावट की संभावना है. आइए आपको बताते है उदयपुर जिले के बीते चार दिनों में शहर का तापमान

वार   अधिकतम   न्यूनतम
सोमवार 26. 0       10.1
मंगलवार 25.6      10.6
बुधवार 25.4         10.2
गुरूवार 25.0         08.9