रसोई गैस के बाद कमर्शियल के दामों में हुई कटौती, 19 किलो वाला सिलेंडर 158 रुपये हुआ सस्ता

नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गयी है. नयी कीमतें 1 सितंबर 2023 से लागू होगी. 19 KG कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 158 रुपये की कटौती की गयी है. इससे पहले सरकार घरेलू गैस की कीमत में 200 रुपये की कमी कर चुकी है. 

सरकार द्वारा कीमतों में कटौती के बाद अब एलपीजी उपभोक्ताओं को 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत के लिए नई दिल्ली में 1,522 रुपये देने होंगे. वहीं कोलकाता में 19 किलो एलपीजी गैस की कीमत 1636 रुपये, मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर प्राइस 1482 रुपये और चेन्नई में एलपीजी 19 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 1695 रुपये देने होंगे. 

सरकार इससे पहले घरेलू उपोभोक्ताओं को दे चुकी राहतः
गौरतलब हैं कि इससे पहले घरेलू सिलेंडर के उपभोक्ता को राहत देते हुए 200 रुपये की कटौती कर चुकी है जबकि उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार द्वारा 400 रुपये की कमी की गयी है. जो की आम चुनाव से पहले एक बड़ा वोट कार्ड भी साबित हो सकत है. 

वहीं हम इन सिलेंडर के दामों मे बढ़ोतरी की बात करें. तो ये हर महने की 1 तारीख को बढ़ाये या घटाये जाते है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1 सितंबर से प्रभावी है. इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अगस्त में 99.75 रुपये कम हुए थे. वहीं इससे पहले जुलाई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी