VIDEO: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा रहेंगे प्रदेश के दौरे पर, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जहां राजस्थान प्रभारी  सुखजिन्दर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ 31 जनवरी से प्रदेश के दौरा प्रारम्भ करेंगे, वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्यों को भी क्षेत्रवार जिम्मेदारी दे दी है. लोकसभा क्षेत्रवार तैनात प्रभारी व पर्यवेक्षक पांच फरवरी तक अपनी फीडबैक रिपोर्ट प्रदेश चुनाव समिति को दे देंगे. 

लगातार दो लोकसभा चुनाव में खाता खोलने से वंचित रहने वाली कांग्रेस अब प्रदेश में इस तिलिस्म को तोड़ने में जुट गई है. लोकसभा चुनाव के लिए गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. खुद डोटासरा प्रदेश् के दौरे पर निकलने वाले है. उनके साथ प्रभारी रंधावा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी रहेंगे. ये तीनो नेता पहले चरण में विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोकसभा निवार्चन क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में चर्चा कर दिशा निर्देश प्रदान करेंगे. ये नेता 31 जनवरी को श्रीगंगानगर पहुंचेंगे तथा दिनांक 1 फरवरी को लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर, 2 फरवरी को लोकसभा क्षेत्र बीकानेर, 3 फरवरी को लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर, 4 फरवरी को लोकसभा क्षेत्र नागौर, 5 फरवरी को लोकसभा क्षेत्र चूरू, 6 फरवरी को लोकसभा क्षेत्र सीकर व झुंझुनूं तथा 7 फरवरी को लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण में लोकसभा कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के उक्त लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.

वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमेन  गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों का  समूह गठित कर कार्य विभाजन किया है.  समिति के दो सदस्यों का समूह आवंटित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दिनांक 5 फरवरी तक दौरा कर प्रमुख कांग्रेसजनों से फीडबैक प्राप्त करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रदेश चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. बीकानेर चूरू व श्रीगंगानगर के लिए प्रमोद जैन भाया व राखी गौतम को जिम्मेदारी दी गई है. सीकर, झुंझुनू व नागौर के लिए अशोक चांदना व ललित यादव दौरा करेंगे. अलवर, जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण का जिम्मा ममता भूपेश व शिमला नायक के कंधों पर रहेगा. भरतपुर, दौसा व करौली सवाई माधोपुर सीट के लिए डूंगर राम गेदर व हेम सिंह शेखावत को जिम्मेदारी दी गई है. अजमेर तथा टोंक सवाई माधोपुर सीट के लिए मुरारी मीणा व विनोद जाखड़ दौरा करेंगे. जोधपुर, बाड़मेर, पाली लोकसभा क्षेत्र का जिम्मा राजकुमार शर्मा व अभिमन्यु पूनिया को दिया गया है. बांसवाड़ा, उदयपुर व जालौर की सीट रामलाल जाट व रोहित बोहरा के जिम्मे में रहेगी. चित्तौड़गढ़, राजसमंद व भीलवाड़ा में पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव और विधायक इंदिरा मीणा नब्ज टटोलेंगे. कोटा तथा बारां झालावाड़ सीट की जिम्मेदारी प्रताप सिंह प्रताप सिंह खाचरियावास व जुबेर खान को दी गई है.