लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, 100 नामों का हो सकता ऐलान

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद का आगाज हो गया है. बीजेपी के 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है. इसके बाद अब संभावना है कि 10 मार्च तक  कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है. पहली सूची में करीब 100 नामों की घोषणा हो सकती है. 

अगले 5 दिन में CEC की बैठक हो सकती है. सूत्रों के माने तो बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद से कांग्रेस गठबंधन प्रेशर में आ गया है. इसके बाद अब कांग्रेस इंडिया गठबंधन भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. 

बता दें कि बता दें कि शनिवार को बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें पीएम मोदी को वाराणसी से, अमित शाह को गुजरात से और राजनाथ सिंह को लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में से 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.