VIDEO:हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, तीन प्रस्ताव हुए पारित, कई मुद्दों पर चर्चा

हैदराबाद: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक तेलंगाना के हैदराबाद के होटल ताज में हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हुई. सोनिया गांधी,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल बैठक में मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित हुए. 

पहला प्रस्ताव केरल के पूर्व CM ओमान चांडी के निधन को लेकर पारित हुआ. मणिपुर में जारी हिंसा के पीड़ितों के लिए भी प्रस्ताव पारित हुआ. हिमाचल प्रदेश के आपदा पीड़ितों के लिए भी प्रस्ताव पारित हुआ. हिमाचल प्रदेश की आपदा को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने की मांग की गई. 

केंद्र सरकार से 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने की मांग की गई. बैठक में कई नेताओं ने सुझाव दिया. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा चरण शुरू करने का सुझाव दिया. पहले चरण के बाद जो राज्य छूट गए हैं, उनमें लोकसभा चुनाव से पहले यात्रा का सुझाव दिया.