VIDEO: सीएस सुधांश पंत का ब्यूरोक्रेसी को ई-गवर्नेंस का संदेश, अनुशासन का पूरा ध्यान रखने का दिया संदेश, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: सीएस सुधांश पंत ने बुधवार को तमाम विभागों के एसीएस,प्रमुख सचिवों और सचिवों के साथ बैठक करके अनुशासन और लो प्रोफाइल रहने का संदेश दिया. उन्होंने योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग करने, कार्यालय में समय पालन रखने,मुख्य परफॉर्मेस इंडिकेटर्स पर फोकस करके सर्विस डिलीवरी मजबूत करने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं का लाभ धरातल पर पहुंचकर आम आदमी को राहत मिल सके. सारे ब्यूरोक्रेट्स के साथ सीएस सुधांश पंत ने बुधवार को सचिवालय में पहली बैठक ली. इसमें पंत ने ब्यूरोक्रेसी को यह संदेश दिया. लो प्रोफाइल रहकर काम करने का संदेश दिया. 

अनुशासन का पूरा ध्यान रखने का दिया संदेश:
-सदव्यवहार रखने और डिजिटल सिग्नेचर सभी फाइल्स पर आवश्यक रूप से करने के निर्देश
-अधिकारियों को मुख्य परफोर्मेंस इंडिकेटर्स पर फोकस करने के दिए निर्देश
-योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग करने,कार्यालय में समय पालन रखने,टाइम बाउंड टेंडरिंग करने के निर्देश दिए.
-फाइल्स टेबल पर पेंडिंग न रखकर उनका निपटारा समय पर करने को कहा ताकि कोई प्रोजेक्ट, कोई काम लटके नहीं.
-विजन 2047 प्लान के अनुरूप तैयारी करने और इसके अनुसार अपने विभाग का विजन बनाने के निर्देश.
-विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफलतम बनाने को कहा.
-कोई पात्र योजनाओं के लाभ से नहीं छूटे, इसका ध्यान रखने के निर्देश 
-विकसित भारत संकल्प यात्रा और 100 दिन की कार्ययोजना का लिए फीडबैक
-प्लास्टिक बोतलों और प्लास्टिक उत्पादों को हतोत्साहित करने का संदेश
-पर्यावरण को लेकर जोर दिया ब्यूरोक्रेट्स के साथ बैठक में
-नवाचारों पर जोर देने की दी सलाह