VIDEO: फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार

नई दिल्ली: फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की अर्जी पर सुनवाई हुई. दिल्ली पुलिस की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हुआ. दिल्ली पुलिस की अर्जी पर 11 अक्टूबर को हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. जस्टिस विकास महाजन की सिंगल बैंच सुनवाई को तैयार हुई.

जल्द सुनवाई मांग को लेकर दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में अर्जी दी थी. कहा था-सुनवाई टलने से दिल्ली पुलिस की जांच प्रभावित हो रही है. राज्य सरकार की सरकारी मशीनरी जांच में सहयोग नहीं कर रही. 

पिछली सुनवाई में CM OSD लोकेश शर्मा मिली राहत को बरकरार रखा था. लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक अगले साल 7 फरवरी तक बढ़ा दी थी. लोकेश शर्मा की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई 7 फरवरी तक टाल दी थी. फोन टैपिंग प्रकरण पर दिल्ली में मार्च 2021 में FIR दर्ज करवाई थी. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से FIR दर्ज कराई थी.