प्रदेश में खरीफ-2024 की खेती के लिए फर्टिलाइजर की मांग पूरी, किसानों ने खरीद की शुरू

राजस्थानः प्रदेश में खरीफ 2024 की खेती के लिए फर्टिलाइजर की मांग पूरी हो गई है. भारत सरकार ने राजस्थान की अनुमोदित मांग पूरी की है. बाजरा, ज्वार, ग्वार, धान, मूंग, उड़द, सोयाबीन, मूंगफली, कपास आदि की फसलों की मांग पूरी की गई है. 

अप्रैल से सितंबर तक की मांग पूरी की गई है. प्रदेश में सितंबर तक कुल 31 लाख 96 हजार मीट्रिक टन फर्टिलाइजर डाला जाएगा. जबकि सबसे ज्यादा फर्टिलाइजर की आवश्यकता जून माह के दौरान रहेगी. प्रदेश के लिए डाइ अमोनियम फास्फेट, सिंगल सुपर फास्फेट, म्यूरेट आफ पोटास और नाइड्रोजन फास्फोसर पोटास की मांग पूरी की गई. 

किसानों ने अनुदानित दरों पर फर्टिलाइजर की खरीद शुरू कर दी है. प्रदेश ने पिछले साल से बढ़ाकर  फर्टिलाइजर की डिमांड की थी.