MS धोनी का आज 42वां जन्मदिन, फैंस कर रहे लम्बी उम्र की कामना

नई दिल्लीः भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी 7 जुलाई को 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में धोनी के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला हैं. फैंस जन्मदिन के अवसर पर उनकी तरह तरह की फोटो शेयर कर लम्बी उम्र की कामना कर रहे हैं. 

भारतीय टीम में धोनी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. धोनी भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी टीम ने इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी 2007,2011 और 2013 जीती. हालांकि सबको उम्मीद है कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में भारत की आईसीसी ट्रॉफी का जीतने का सपना खत्म होगा. 

 

धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2004 में की थी. और 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया. अब वे सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं. आईपीएल 2023 में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के विजयी बनाया था. चेन्नई आईपीएल में 5वीं बार चैंपियन बनी थी. 

धोनी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज में कुछ इस प्रकार हैंः
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 72 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान.
टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज़्यादा 34 स्टंपिंग. 
अंतर्राष्ट्रीय करियर में बतौर कप्तान 332 सबसे ज़्यादा मैच. 
अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे ज़्यादा 195 स्टंपिंग.