Rajasthan Election Result 2023: चुनाव में हार के बाद बोले डॉ. सीपी जोशी, मैं हमेशा की तरह नाथद्वारा की जनता के हितों की पैरवी करता रहूंगा

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है. राजस्थान में रूझानों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है. तो वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर चल रही है. बता दें कि कांग्रेस ने राजसमंद जिले की नाथद्वारा सीट पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को चुनाव लड़ाया था जहां से भजपा के प्रत्याशी ज विश्वराजसिंह मेवाड़ा ने उनको भारी बहुमत से मात दे दी है.

जिसके बाद स्पीकर डॉ.सीपी जोशी का X पर ट्वीट करते हुए  कहा-'नाथद्वारा की जनता के निर्णय को मैं स्वीकार करता हूं. 'पूरे चुनाव के दौरान साथ देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का मैं धन्यवाद करता हूं. मैं हमेशा की तरह नाथद्वारा की जनता के हितों की पैरवी करता रहूंगा. भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह जी को जीत के लिए हार्दिक बधाई. मुझे उम्मीद है कि वो आने वाले 5 साल में पिछले 5 साल से चली आ रही विकास की गति को जारी रखेंगे.

गौरतलब है कि डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी के महेश प्रताप सिंह को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की थी. डॉ. जोशी को कुल 88384 वोट मिले थे, जबकि महेश प्रताप सिंह को 71444 वोट मिले थे.

जानिए कौन जीता कौन हारा?

संख्याविधानसभा क्षेत्रजीते हारे
1.दूदूBJP से प्रेमचंद बैरवाकांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर
2.चौरासीबाप से राजकुमार रोत 
3.पिंडवाडा आबूBJP से समाराम गरासियाकांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया
4.अलवर शहरBJP से संजय शर्माकांग्रेस से अजय अग्रवाल
5.जयपुर किशनपोल कांग्रेस से अमीन कागजीचन्द्रमोहन बटवाडा
6.झालरापाटनBJP से वसुंधरा राजेकांग्रेस से रामलाल चौहान
7.विधाधर नगरBJP से दीया कुमारीकांग्रेस से सीताराम अग्रवाल 
8.जमवारामगढ़BJP से महेन्द्र पाल मीणाकांग्रेस से गोपाल मीणा
9.भीनमालकांग्रेस से समरजीत सिंहभाजपा
10.खाजूवाला BJP से डॉ. विश्वनाथ मेघवालकांग्रेस से गोविंद राम मेघवाल
11.अजमेर दक्षिणBJP से अनीता भदेलकांग्रेस
12.राजसमंद BJP से दीप्ति माहेश्वरीकांग्रेस
13.आमेरकांग्रेस से प्रशांत शर्माभाजपा से सतीश पूनिया
14.अलवर ग्रामीणकांग्रेस से टीकाराम जूलीभाजपा से जयराम जाटव
15.करौली हिंडौन सिटीकांग्रेस से अनीता जाटवभाजपा से राजकुमारी जाटव
16.श्रीगंगानगर BJP से जयदीप बिहानी कांग्रेस
17.अनूपगढ़कांग्रेस से शिमला नायक BJP
18.सूरतगढ़कांग्रेस से डूंगर राम गेदरBJP
19.सादुलशहरBJP से गुरवीर सिंह बराड़कांग्रेस
20.मड़ावाकांग्रेस से रीटा चौधरीभाजपा से नरेंद्र कुमार 
21.चित्तौड़गढ़निर्दलीय चंद्रभान सिंह आक्या 
22.हवामहलBJP से बालमुकुंदाचार्यकांग्रेस से RR तिवारी
23.सरदारपुराकांग्रेस से अशोक गहलोतभाजपा से महेद्र सिंह राठौड़
24.टोंककांग्रेस से सचिन पायलटभाजपा से अजीत मेहता
25.तिजाराBJP से बाबा बालकनाथकांग्रेस से इमरान खान
26.सपोटरा BJP से हंसराज बालौतीकांग्रेस से रमेश मीणा
27.सवाई माधोपुर खंडारBJP से जितेंद्र गोठवाल कांग्रेस
28.झुंझुनूकांग्रेस से बृजेंद्र ओला BJP से बबलू चौधरी
29.नाथद्वाराBJP से कुंवर विश्वराजकांग्रेस से सीपी जोशी 
30.झोटवाड़ाBJP से राज्यवर्धन सिंह राठौड़कांग्रेस से अभिषेक चौधरी
31.लालसोटBJP से रामबिलास मीणाकांग्रेस से परसादी लाल मीणा 
32.सांगानेरBJP से भजनलाल शर्माकांग्रेस से पुष्पेन्द्र भारद्वाज
33.सिविल लाइंस BJP से गोपाल शर्माकांग्रेस से प्रतापसिंह खाचरियावास
34.मालवीय नगरBJP से कालीचरण सराफकांग्रेस से अर्चना शर्मा
35.डींग कुम्हेरBJP से शैलेन्द्र सिंह कांग्रेस से विश्वेन्द्र सिंह
36.भरतपुर सिटीRLD सुभाष गर्गBJP से विजय बंसल
37.कोटपुतलीBJP से हंसराज पटेलकांग्रेस से राजेन्द्र यादव
40.धौलपुरकांग्रेस से शोभारानी कुशवाहाBJP
41.नदबई BJP से जगतसिंहकांग्रेस से जोगिन्दर अवाना
42.कामांBJP से नौक्षम चौधरीकांग्रेस से जाहिदा खान
43.बांदीकुईBJP से भागचंद टाकडाकांग्रेस से जीआर खटाना
44.नागौरकांग्रेस से हरेन्द्र मिर्धाBJP से ज्योति मिर्धा
45.नीमकाथानाकांग्रेस से सुरेश मोदीभाजपा से प्रेम सिंह बाजोरे 
46.हनुमानगढ़ निर्दलीय गणेश राज बंसल  
47.सवाई माधोपुरBJP से डॉ. किरोड़ी लाल मीणाकांग्रेस से दानिश अबरार
48.कपासनBJP से अर्जुनलाल जीनगर कांग्रेस
49.डगBJP से कालूराम मेघवालकांग्रेस

जानिए, किस पार्टी ने जीती कितनी सीटें

BJPकांग्रेसअन्य
64346

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है. राजस्थान में रूझानों में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बन रही है.