ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पदभार किया ग्रहण, सचिवालय के मंत्रालय भवन में संभाला पदभार

जयपुरः राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पदभार ग्रहण करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच आज ऊर्जा मंत्री बनाए गये हीरालाल नागर ने सचिवालय में पदभार ग्रहण किया. सचिवालय के मंत्रालय भवन में पदभार संभाला. 

मंत्री नागर ने पूजा अर्चना के साथ नई जिम्मेदारी संभाली है. इस दौरान प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत मौजूद रहे. इसके अलावा कई नेता भी मौजूद रहे. 

वहीं पदभार ग्रहण के बाद अब राजस्थान में रबी फसल के सीजन में बिजली आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर नजर आ रहे है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बिजली आपूर्ति की समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 2 बजे CMO में हाईलेवल बैठक प्रस्तावित की गयी है. 

इस दौरान प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत, जयपुर डिस्कॉम एमडी RN कुमावत समेत ऊर्जा विभाग के आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में बिजली आपूर्ति, कोयला संकट, पावर प्लांट्स के ओएंडएम को लेकर चर्चा की जाएगी. 

बिजली आपूर्ति और कोयला संकट इस बैठक का अहम मुद्दा भी रहने वाले है. जहां बिजली के संकट, कोयला संकट और बिजली के सुचारू रूप से संचालन पर चर्चा की जाएगी. ताकि आने वाले दिनों में किसानों के साथ ही आम आदमी को भी किसी प्रकार की समस्या से नहीं गुजरना पड़े.