गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को मेक्सिको से दिल्ली लाया गया, पुलिस ने बताया बड़ी कामयाबी

नई दिल्ली: भारत के सबसे वांछित भगोड़ों में शामिल गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी ले आई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उसे पुलिस अधिकारियों ने मेक्सिको में गिरफ्तार किया था.

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ का दो सदस्यीय दल दीपक को लेकर सुबह छह बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर पहुंचा. यह दल मेक्सिको से तुर्किये के इस्तांबुल होते हुए यहां पहुंचा. पुलिस ने बताया कि दीपक से उसकी आपराधिक गतिविधियों और उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक बिल्डर की हत्या में कथित संलिप्तता के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता जीत चुका गैंगस्टर मेक्सिको से अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहा था और उसकी योजना थी कि वह वहां बैठकर दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में संगठित अपराध का अपना गिरोह संचालित करे. विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एच जी एस धालीवाल ने बताया कि गैंगस्टर ने अमेरिका जाने के वास्ते मेक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए, लेकिन दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में विधि अधिकारी संबंधी कार्यालय की मदद से वह पुलिस के जाल में फंस गया.

वह कोलकाता से दुबई जाने वाले विमान में सवार हुआ:
उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली पुलिस ने किसी गैंगस्टर को देश के बाहर किसी अभियान में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दीपक की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने के लिए तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. वह ‘गोगी गिरोह’ को संचालित कर रहा था जिसका कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध है. धालीवाल ने कहा कि हमें जनवरी में जानकारी मिली थी कि दीपक ने देश से भागने के लिए बरेली निवासी रवि अंतिल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. वह कोलकाता से दुबई जाने वाले विमान में सवार हुआ. 

अलग-अलग रास्ते अपनाने के बाद आखिरकार वह मेक्सिको पहुंचा:
उन्होंने कहा कि फिर वह दुबई से कजाकिस्तान के अल्माटी गया और तुर्किये पहुंचा. इसके बाद वह स्पेन के लिए रवाना हुआ. अलग अलग रास्ते अपनाने के बाद आखिरकार वह मेक्सिको पहुंचा. धालीवाली ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया, “हमारी टीम लगातार उस पर नज़र रख रही थी.”

हत्या और जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में भारत में वांछित था:
पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर पिछले पांच वर्षों में हत्या और जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में भारत में वांछित था. दिल्ली स्थित रोहिणी अदालत परिसर में बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या होने के बाद से दीपक, ‘गोगी गिरोह’ चला रहा था. दो हमलावरों ने 24 सितंबर 2021 को गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दीपक हरियाणा में सोनीपत जिले के गन्नौर का रहने वाला है. सोर्स- भाषा