पतंजलि निवेशकों के लिए खुशखबरी: दो दिन के लिए OFS होगा ओपन, 225 रुपये में खरीदें शेयर

नई दिल्लीः शेयर बाजर निवेशकों के लिए आज एक बड़ा मौका रहने वाला हैं. दरअसल योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स का शेयर बेहद कम कीमत पर मिल रहा है. बता दें ये कंपनी अपना ऑफर फॉर सेल लेकर आई है जो इन्वेस्टर्स के लिए ओपन हो गया है और पतंजलि के शेयर भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. ऐसे में आज पंतजलि में निवेशकों के लिए बेहद खास दिन रहने वाला हैं. 

पतंजलि फूड्स कंपनी का ओएफएस महज दो दिन के लिए ओपन हुआ है, इस अवधि में आप इसके ऑफर के तहत सस्ते में कंपनी के स्टॉक्स को खरीद सकते हैं. पतंजलि फूड्स की प्रमोटर कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड इस ओएफएस के तहत अपनी करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. ऐसे में पतंजलि फूड्स लिमिटेड के 2,53,39,640 शेयर बिक्री के लिए पेश किए गए हैं. 

बुधवार को कंपनी का शेयर 1,228.05 रुपये पर पहुंच गया था. ये इन्वेस्टर्स को 18 फीसदी के लगभग डिस्काउंट पर मिल सकता है. जिसके बाद इसकी कीमत 1000 रुपये हो जायेगी. और ये ओएफएस दो दिन के लिए खोला गया हैं. नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स निवेश कर सकेंगे जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ये 14 जुलाई से ओपन होगा.