VIDEO: कांग्रेस के प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत की गारंटी, 20 माह में परियोजना के माध्यम से घर-घर पहुंचेगा पानी, देखिए ये खास रिपोर्ट

राजसमंद: भीम देवगढ़ विधानसभा में इन दिनों चंबल के पानी के आने की चर्चा है, भीम विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में पेयजल परियोजना का सुद्दढ़ीकरण और पुनर्वास कार्य चंबल परियोजना के रेट्रोफिटिंग को ना सिर्फ स्वीकृत कराया बल्कि काम की आधारशिला रखने के साथ ही 20 माह में परियोजना को पूरे होने की क्षेत्र की जनता को गारंटी दी है, चंबल परियोजना के माध्यम से घर घर पानी पहुंचेगा तो क्षेत्र के लोगों के सूखे कंठ भी तर होंगे, भीम देवगढ़ विधानसभा में पानी की समस्या से निजात मिलने की बात हो या फिर आने वाला समय युवाओं के लिए हो ऐसे कामों को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे. 

भीम-देवगढ़-

भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी का बढ़ता जनाधार...!

विधानसभा क्षेत्र में भागीरथी के जन्मदाता बने सुदर्शन सिंह रावत

हर घर में नल और हर घर में जल का वादा भी जल्द होने जा रहा पूरा

परियोजना के लिए स्वीकृत हुई है 1092.03 करोड़ की राशि

परियोजना का शिलान्यास के साथ हो चुका है काम शुरू

परियोजना के तहत भीम पंचायत समिति के 141 गांव और 633 ढाणियां है शामिल

देवगढ़ पंचायत समिति के 134 गांव और 194 ढाणियां भी है परियोजना में शामिल

पेयजल चंबल परियोजना से 3.50 लाख आबादी के घरों में पहुंचेगा पानी

भीम-देवगढ़ विधानसभा के 275 गांव और 875 ढाणियों को किया गया है शामिल

20 घरों तक की ढाणियों तक पहुंचेगा परियोजना के तहत पानी

1 हजार 4 सौ 60 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाकर पहुंचाया जाएगा घर-घर पानी

सुदर्शन सिंह रावत ने विधायक रहते हुए भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए जो विकास की आधारशिला रखी हैं उनका असर अब प्रचार के दौरान भी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, कांग्रेस प्रत्याशी  सुदर्शन सिंह रावत कहते है कि मेरा विजन सिर्फ और सिर्फ मेरे गांव का विकास है मेरे गांव के युवाओं को रोजगार मिले, खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें इसके लिए में काम कर रहा हूं, मेने भीम देवगढ विधानसभा के विकास का जो सपना देखा था वह सपना पूरा हो रहा है, यही कारण है कि कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सुदर्शन सिंह रावत को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है, सुदर्शन सिंह रावत के विजन और अब तक कराये गए विकास कार्यों को लेकर फर्स्ट इण्डिया न्यूज़ ने क्षेत्र में ही रहे विकास कार्यों को भी देखा, सुदर्शन सिंह रावत का कहना है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में अब बड़े बड़े खेल स्टेडियम भी तैयार है ताकि युवा खिलाड़ियों को तैयारी करने में कोई परेशानी नहीं हो, इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भाजपा को धर्म और जातिबाद की राजनीति करने को लेकर भी आड़े हाथो लिया, सुदर्शन सिंह रावत का कहना था की विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों तक सड़क, चरदिवारी कराने सहित विकास का काम हमारी सरकार में हुआ है, भाजपा के नेता तो भाई चारे को खत्म करने का काम किया है