Covid-19: अदालत ने मृतक पुलिसकर्मियों के परिवारों को मुआवजे पर दिल्ली सरकार का जवाब मांगा

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने कोविड-19 महामारी के दौरान ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि जारी करने के अनुरोध वाली याचिका पर मंगलवार को दिल्ली सरकार से जवाब मांगा.

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने दिल्ली सरकार से दो वकीलों और एक विधि छात्र सहित पांच लोगों द्वारा दायर जनहित याचिका के जवाब में एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. दिल्ली सरकार के वकील संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस मुद्दे पर व्यक्तिगत याचिकाएं पहले ही दायर की जा चुकी हैं और 75 प्रतिशत आवेदनों पर निर्णय लिया जा चुका है और संबंधित प्राधिकरण द्वारा उनका निस्तारण कर दिया गया है.

मामले की अगली सुनवाई 19 मई के लिए सूचीबद्ध की:
याचिकाकर्ताओं ने अपनी दलील में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अप्रैल 2020 में घोषणा की थी कि कोविड रोगियों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे, लेकिन ड्यूटी के दौरान मारे गए 79 पुलिस अधिकारियों के परिवारों को यह राशि नहीं दी गई है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 19 मई के लिए सूचीबद्ध की. सोर्स-भाषा