Horoscope Today 07 January 2023: आज का दिन इन 4 राशि वालों के लिए रहेगा शानदार, पढ़ें शनिवार का राशिफल

जयपुर: दैनिक राशिफल (rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है. राशिफल की जानकारी करते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल (today rashifal) में सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे में आप इस राशिफल को पढ़कर अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं.

मेष (Aries): आजकल जिस काम में आप व्यस्त हैं, उसे बीच में रोकने की कोशिश नहीं करें. फिलहाल अगर आपको वांछित लाभ नहीं भी हो रहा तो चिन्ता नहीं करें, आने वाले कुछ ही दिनों में हालात बदल सकते हैं. इसके बाद समय बेहद अनुकूल नजर आएगा.

वृष (Taurus): आप हमेशा ही अपने घर-परिवार की सलामति के लिए कटिबद्ध रहते हैं. आज के दिन भी किसी बड़ी बहन या भाई या बुजुर्ग माता-पिता की चिन्ता भी आपको परेशान कर सकती है. हो सकता है दोपहर बाद कोई पारीवारिक सदस्य आपके लिए कुछ खर्च करने का प्रस्ताव रखे.

मिथुन (Gemini): इस समय जिस तेजी से आप आगे बढ़ रहे हैं, उसको देखकर सभी हैरान हैं. स्वयं आपकी अपनी नजर इन उपलब्धियों पर लग सकती है. बेहतर होगा यदि आप बिना अपनी खुशी जाहिर किए अपने काम पर लगे रहते.

कर्क (Cancer): काफी संघर्ष करने के बाद आजकल आपको परेशानियों से कुछ राहत मिल रही है. अब धीरे-धीरे आपका भाग्य साथ देगा. बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से भी मुक्ति मिलेगी. धन प्राप्ति के नए रास्ते बन रहे हैं.  

सिंह (Leo): नौकरी आदि के क्षेत्र में यदि आप कुछ सुधार चाहते हैं, तो आपको अपने सुख आराम को त्यागना होगा. कुछ ज्यादा समय खर्च करके आप ऐसी आजीविका प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी उपलब्धि आगे चलकर फायदेमन्द साबित होगी.  

कन्या (Virgo): जिस प्रकार की दौड़-भाग इन दिनों आप कर रहे हैं. उसके नतीजे लाभदायक हैं  अपने काम को पूरे उत्साह से पूरा करें. कुछ समय बाद हो सकता है इससे भी बेहतरीन अनुबन्ध या कॉन्ट्रैक्ट आपको मिल जाएं ओर एक स्थाई धन लाभ का सोर्स भी हाथ में आ जाए.  

तुला (Libra): इस समय आपके हाथ में बहुत ही जिम्मेदारी वाले काम अटके पड़े हैं. अगर आप चाहें तो किसी ओर सदस्य को भी अपनी यह जिम्मेदारी देकर अपने लिए फुर्सत निकाल सकते हैं. जीवन साथी अथवा दाम्पत्य सहयोगी के साथ बेहतर ताल मेल रखना जरूरी है.  

वृश्चिक (Scorpio): काफी समय से आप अपने घर के लिए भरपूर दौड़भाग कर रहे हैं. रोग-बीमारी के बावजूद आपका चलना फिरना काफी ज्यादा हो गया है. आज आप किसी डॉक्टर से इस मामले में सलाह ले सकते हैं. खानपान की शुद्धता से भी स्वास्थ्य की रक्षा होगी.  

धनु (Sagittarius): आप बहुत सारे काम एक साथ करने की क्षमता रखते हैं. आज कोई रिस्क भरा काम आपको सौंपा जा सकता है. शाम तक आप इस उत्तरदायित्व से फ्री हो जाएंगे औरर कार्य सफलता का श्रेय भी आपको मिल जाएगा.

मकर (Capricorn): आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में दिनभर का समय गुजरते देर नहीं लगेगी. वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मियों का सहयोग मिलता रहेगा. काफी समय से अटके हुए काम भी एकाएक ही पूरे हो जाएंगे.  

कुंभ (Aquarius): आज आपके चारों तरफ एक प्रकार का सुखद माहौल रहेगा. घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेगी. पिछले दिनों से चल रही लेनदेन की कोई बड़ी डील तय हो जाने की खुशी होगी.  

मीन (Pisces): पिछले कुछ समय से आप अकारण ही चिन्तित ओर परेशान नजर आ रहे हैं.  पारीवारिक जीवन में किसी सदस्य का नाराज रहना भी आपको व्यथित करेगा. अगर आपके मधुर व्यवहार से बात बन जाये तो जरूर कोशिश करें कि घर का यह क्लेश जल्दी खत्म हो.