अक्सर मैने ऐसा सुना है कि पत्नियों को पति के मुंह से अपनी तरीफ सुनना बहुत पसंद होता है। लेकिन क्या पत्नीयों को ये मालूम है कि जैसे आपको तरीफ सुनने में अच्छा लगता है वैसे ही पतियों को भी अपनी तरीफ सुनना पसंद होता है। घर-दफ्तर में लड़कों की हालत देखकर, उनका दुखड़ा सुनकर यही प्रतीत होता है कि मानव सभ्यता के हजारों साल बीत जाने के बाद भी आजतक पतियों के कान कुछ बातें सुनने को तरस रहे हैं...
तुमने काम अच्छे से किया
आप किसी काम को मिस्टर परफेक्शनिस्ट की तरह पूरा करने की कितनी ही इमानदार कोशिश क्यों न कर लें, यहां तक कि आप उसे अच्छे से पूरा कर भी लें, लेकिन पतियों को यहीं सुनने को मिलता है, तुम कोई काम ढंग से नहीं करते।
मुझे कपड़ों की जरूरत नहीं
एक पत्नी की अलमारी कपड़ों से ओवरफ्लो भी क्यों न हो रही हो, वो कभी नहीं कहेगी कि उसे शॉपिंग करने या कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं। सच्चाई है और लड़कों की पीड़ा भी।
तुम बिलकुल नहीं बदले
हर पति को अक्सर ये ताने सुनने को मिलते हैं, तुम अब पहले जैसे नहीं रहे, तुम शादी से पहले कितना ख्याल रखते थे मेरा, अब मेरी फिक्र ही नहीं। शायद ही कोई दिन पुरुषों के जीवन में ऐसा आया हो, जब उन्हें महिलाओं से सुनने को मिले कि वो पहले जैसा ही उनके साथ बर्ताव करते हैं।