नए साल में आयकर विभाग में अधिकारियों को मिला पदोन्नति का उपहार, 457 आयकर अधिकारी हुए पदोन्नत

जयपुरः नए साल में आयकर विभाग के अधिकारियों को पदोन्नति का उपहार मिला है. 457 आयकर अधिकारियों को पदोन्नति का उपहार मिला है. 142 उपायुक्तों-DCIT की संयुक्त आयकर आयुक्त-JCIT पद पर पदोन्नति हुई है. 315 आयकर अधिकारी-ITO सहायक आयकर आयुक्त-ACIT बने. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-CBDT ने थोड़ी देर पूर्व पदोन्नति आदेश जारी किए. 

धीरज गुप्ता, प्रतीक शर्मा और स्वप्निल परिहार उपायुक्त से संयुक्त आयकर आयुक्त पद पर पदोन्नत होने वाले 3 अधिकारी राजस्थान के पदोन्नत होने वाले राज्य के अधिकारी हैं. केन्द्र सरकार के उप सचिव राजिन्द्र कुमार के हस्ताक्षर से पदोन्नति आदेश जारी हुआ. 

देश भर में 315 आयकर अधिकारियों की पदोन्नति हुई है. पदोन्नति का असर राजस्थान में भी. आयकर अधिकारी सहायक आयुक्त पद पर पदोन्नत हुए. पदोन्नत होने वाले राज्य के अधिकारियों में राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, ज्योति खन्ना, दया शंकर मघवानी, अशोक कुमार खत्री, परमजीत कौर, गिरिराज प्रसाद जांगिड़, अजय कुमार गुप्ता, विजय डेम्बला, उमेश चन्द्र कछावा, धन्ना लाल बैरवा, रतन सिंह, हरीश चन्द्र मिश्रा, मुरलीधर चंदोलिया, नानगराम वर्मा, पुरुषोत्तम कुमार कल्याणिया और रोशन लाल बलाई का नाम शामिल है.