उदयपुर में 27 ठिकानों पर आयकर छापेमारी, डेस्टिनेशन वेडिंग से जुड़े कारोबारी और रिसॉर्ट्स निशाने पर

उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. उदयपुर में 27 ठिकानों पर आयकर छापेमारी की जा रही है. डेस्टिनेशन वेडिंग से जुड़े कारोबारी और रिसॉर्ट्स आयकर विभाग के निशाने पर बने हुए है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा कार्रवाई को अंजाम दे रही है. 

उदयपुर में 27 ठिकानों समेत कुल 31 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. 2 मुम्बई और 2 कोलकाता के ठिकानें भी विभाग के निशाने पर लगातार बने हुए है. जिसमें से एक इवेंट मैनेजर और दो रिसोर्ट संचालक समूहों के छापेमारी की जा रही है. छापेमारी की शुरुआत में ही करोड़ों की गड़बड़ी के प्रमाण मिले है. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी है.