भारत ने यूएई को 8 विकटों से हराया, कप्तान यश बने हीरो

नई दिल्लीः एसीसी मेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत के नाम रहा. इंडिया ने ए ने यूएई ए को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारतीय कप्तान यश धुल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद शतक जड़ा. यूएई ए ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 176 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 26.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. 

भारत के लिए निकिन जोस ने नाबाद 41 रनों की अहम पारी खेली. यूएई के दिए लक्ष्य पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 26.3 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए. लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. सुदर्शन ने 8 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए और आउट हो गए. अभिषेक 19 रन बनाकर आउट हुए. 

यश ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 108 रन बनाए. यश की इस पारी में 20 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं निकिन ने 53 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. इस तरह टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. 

यूएई की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 175 रन ही बना सकी, ओपनर आर्यांश शर्मा ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए. आर्यांश ने 7 चौके लगाए. कप्तान वलथापा चिंदबरम ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. वे एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके. मोहम्मद फराजुद्दीन ने 88 गेंदों में 35 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका.