Asian Games: स्टीपलचेज 3000 मीटर में भारत ने रचा इतिहास, एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल किया हासिल

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारत ने इतिहास रच दिया है. टूर्नामेंट में भारत ने स्टीपलचेज गोल्ड मेडल हासिल किया है. भारत की ओर से अविनाश साबले ने रिकॉर्ड दौड़ के साथ 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड जीता है. इसके साथ ही एशियन गेम्स एथलेटिक्स में भारत ने पहले गोल्ड के साथ अपना खाता भी खोल दिया है. टूर्नामेंट के आठवें दिन भारत का ये दूसरा गोल्ड मेडल है इससे पहले भारत शूटिंग में गोल्ड अपने नाम कर चुका है. इस तरह अब 12 गोल्ड के साथ कुल 44 मेडल खाते में जुड़ गये है जिसमें 12 गोल्ड, 16 सिल्वर और 16 ब्रांज पदक शामिल है.

एशियन गेम्स में भारत के लिए रविवार का दिन बेहद ही अहम रहा है. स्टीपलचेज समेत आज भारत ने 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारत की ओर से 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने कमाल दिखाते हुए स्वर्ण पदक दिलाया है. उन्होंने 8:19:53 मिनट का समय के साथ पदक जीता है. इसके साथ ही एथलेटिक्स में भारत का पहला जबकि टूर्नामेंट 12वां गोल्ड मेडल हासिल किया है. 

भारत ने अपने नाम किये 12 गोल्डः
इससे पहले भारत महिला क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीत चुका है. दूसरा 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीता है. तीसरा 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत गोल्ड अपने नाम कर चुका है. चौथा घुड़सवारी में भारत ने गोल्ड दिलाया है. इस तरह भारत कुल 12 स्वर्ण पदक जीत चुका है.