Asian Champions Trophy: हॉकी के पहले मैच में तीन अगस्त को आमने सामने होंगे भारत-चीन

चेन्नईः भारतीय पुरूष हॉकी टीम तीन से 12 अगस्त तक यहां होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में पहले दिन चीन से खेलेगी. मेजबान भारत और चीन मेजर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर पहले दिन के आखिरी मैच में आमने सामने होंगे. चीन के बाद भारत का सामना चार अगस्त को जापान से और छह अगस्त को मलेशिया से होगा. इसके एक दिन बाद कोरिया से टक्कर होगी. एशियाई हॉकी महासंघ ने मंगलवार को टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया. 

9 अगस्त को होंगे भारत-पाकिस्तान आमने सामनेः
भारत और पाकिस्तान की टक्कर नौ अगस्त को होगी. छह टीमों के टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान, चीन और भारत शामिल होंगे. सभी टीमें एक ही पूल में है और अंकतालिका के आधार पर उनकी स्थिति तय होगी. गत चैम्पियन कोरिया पहले मैच में जापान से खेलेगा. सेमीफाइनल 11 अगस्त को और फाइनल 12 अगस्त को होगा. भारत (2011, 2016, 2018) और पाकिस्तान (2012, 2013, 2018) तीन तीन बार खिताब जीत चुके हैं. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा हम हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 की मेजबानी चेन्नई में करके काफी खुश हैं. मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम शीर्ष पर रहे और बाकी टीमें भी उम्दा प्रदर्शन करें. सोर्स भाषा