Asian Games: एशियन गेम्स एथलीट में पारूल चौधरी ने रचा इतिहास, 5000 मीटर की रेस में भारत ने जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारत ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. टूर्नामेंट में भारत ने एथलीट में गोल्ड मेडल जीता है. भारत की ओर से पारूल चौधरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. इसके साथ ही भारत का टूर्नामेंट में ये 14 वां गोल्ड मेडल है. जबकि टूर्नामेंट का 64वां मेडल है. जिसमें 14 गोल्ड, 24 सिल्वर और 26 ब्रांज मेडल शामिल है. 

टूर्नामेंट में भारत की ओर से पारूल चौधरी शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीता है. 5000 मीटर रेस में पारूल ने 15 मिनट 14ः75 सेंकड के साथ पहला स्थान प्राप्त करते हुए देश को मेडल दिलाया. इसके साथ ही 3 अक्टूबर के दिन 1 गोल्ड के साथ 3 ब्रांज मेडल जीते है.
 
इससे पहले विथ्या ने जीता ब्रांज मेडलः
पारुल से पहले विथ्या रामराज ने विमेंस की 400 मीटर हर्डल्स में ब्रॉन्ज दिलाया. 1000 मीटर कैनो स्प्रिंट में अर्जुन सिंह और सुनील सलाम की जोड़ी ने 3 मिनट 53.329 सेकेंड में रेस पूरी कर ब्रॉन्ज अपने नाम किया है. इस तरह अब भारत की झोली में कुल 64 मेडल जुड़ चुके है. जिसमें 14 गोल्ड, 24 सिल्वर और 26 ब्रांज मेडल शामिल है.