इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे: जयपुर समेत प्रदेशभर में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: नेशनल ऑर्गन डोनेशन डे के मौके पर राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए.जयपुर में मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम की तरफ से अंगदान स्मारक पर भव्य आयोजन किया गया,जिसमें ऑर्गन डोनर फैमेली, रिसीपियंट फैमेटी, विभिन्न अस्पतालों के कॉर्डिनेटर समेत अंगदान के प्रति जागरूकता के लिए काम वाले लोगों को स्मृति चिन्हित देकर सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमेन व MFJCF चेयरपर्सन राजीव अरोड़ा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व अतिरिक्त मुख्य सचिव मेडिकल शुभ्रा सिंह शामिल हुई.इस मौके पर सभी प्रतिभागियों ने अंगदान करने वाले देवदूतों को श्रृद्धांजलि दी.कार्यक्रम में अरोड़ा ने कहा कि अंगदान की मुहिम के प्रति न सिर्फ सरकार, बल्कि आमजन का भी काफी सहयोग मिल रहा है.सीएम गहलोत भी इस मुहिम को लेकर काफी गंभीर है.हर घर में अंगदान की मुहिम को जगाने के लिए आज से प्रदेशव्यापी अभियान का सीएम खुद शुभारम्भ कर रहे है.

इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे:
-आइए आपको बताते है कि देश में अंगदान की जरूरत क्यों?
-मुख्य क्रियाशील अंग के खराब होने से हर साल 5 लाख से ज्यादा मौतें
-अकेले राजस्थान की बात की जाए तो किडनी के लिए 454, लिवर की 116,
-हार्ट के लिए 52, लंग्स के लिए 20 और पेनक्रियाज के लिए तीन लोग वेटिंग में
-ये तो सिर्फ ऑर्गन ट्रांसप्लांट रजिस्ट्री की बानगी,बल्कि कई लोग ऐसे भी वेटिंग में
-जिन्होंने अभी तक नहीं कराया किसी भी जगह पर रजिस्ट्रेशन
-आइए आपको बताते है अंगदान की मुहिम का हमारा सफर  
-राजस्थान में 52 ब्रेनडेड पेंशेट का हो चुका कैडेबर ट्रांसप्लांट
-इस दौरान 190 लोगों की सॉलिड ऑर्गन देकर बचाई गई जान  
-इनमें 97 मरीजों को किडनी, 46 मरीजों को मिला लीवर,
-28 मरीजों को दिल,4 को फेफड़े व 1 को पेनक्रियाज का प्रत्यारोपण
-12 को कॉर्निया व दो लोगों को हार्ट वाल्व से मिला नया जीवन

कार्यक्रम में शामिल हुए राठौड ने कहा कि 2013 में यह मुहिम शुरू हुई थी.उस समय मै स्वास्थ मंत्री था.इस मुहिम को आगे बढाना चाहिए.आज दुर्घटनाओं का युग है.हम सब को मिलकर इस मुहिम को आगे बढाना चाहिए.RUHS के कुलपति डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि हमारा हेल्थ सिस्टम मजबूत है.हमे सोशल अवेयरनेस की जरूरत है.अवेयरनेस के साथ साथ मोटिवेशन की भी आवश्यकता है पब्लिक अवेयरनेस से लोगों को नया जीवन दान मिलेगा. कार्यक्रम में SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा, RMC रजिस्ट्रार डॉ मनीष शर्मा,SMS मेडिकल कॉलेज के एडीपी डॉ आरके जैन,डॉ मोनिका जैन, एसएमएस के पूर्व अधीक्षक वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ डी एस मीणा, डॉ वीडी सिन्हा, डॉ विनय तोमर RUHS अधीक्षक डॉ अजीत सिंह,ऑर्गन डोनेशन स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ सुनील सिंह,टोबेको कंट्रोल स्टेट ऑफिसर एस एन धौलपुरिया समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे.