Indigo को DGCA से मिली मंजूरी: नैरोबी, केन्या के लिए उड़ान सेवाएं शुरू

मुंबई : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो को नैरोबी (केन्या) के लिए उड़ान सेवाओं के परिचालन की मंजूरी दे दी है. डीजीसीए के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

दन देशों में हवाई सेवाओं की बनाई थी योजना

इसके साथ गुरुग्राम की एयरलाइन कंपनी अफ्रीकी क्षेत्र में पहली बार उतरेगी. इंडिगो ने इस साल फरवरी में अपनी अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजना के तहत नैरोबी, जकार्ता और कुछ मध्य एशियाई देशों में हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई थी. अधिकारी ने बताया कि इंडिगो को 24 जुलाई से नैरोबी के लिए परिचालन की अनुमति मिल गई है. इससे पहले इसी महीने इंडिगो ने कहा था कि वह जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में केन्या में नैरोबी और इंडोनेशिया में जकार्ता के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करेगी. सोर्स भाषा