लूणी नदी में बढ़ी पानी की आवक, प्रशासन ने तीसरी बार समदड़ी-सिवाना सड़क मार्ग करवाया बंद

बाड़मेर: समदड़ी क्षेत्र में लूनी नदी में पानी की आवक बढ़ने लगी तीसरी बार प्रशासन ने कराया रास्ता बंद समदड़ी से  सिवाना रपट पर  बह रहा तेज गति से पानी बारिश के मौसम को लेकर पानी की आवक हुई तेज पिछले एक महीने से अधिक समय से लूणी नदी मे बह रहा है. 

पानी वही आज प्रशासन ने पानी के वेग को बढ़ते देख सड़क मार्ग समदड़ी सिवाना सड़क मार्ग बंद करवाया यातायात के लिए 66 हाइवे  के पुल से आवागमन शुरू किया बाद भी वाहन चालक राहगीर कर रहें बहते पानी को पार करने कोशिश जो बड़ा हादसा का रूप ले सकती है. 

रपट के दोनो तरफ नही कोई नही पुलिस, सुरक्षा को लेकर जवान तैनात लूनी नदी में पानी की आवक होने के बाद कुछ दिनों से  दिल दहलाने वाले बड़े हादसे सामने आए प्रशासन की  लगातार अपील बाद भी पानी को पार करने  की कोशिश  करते दिखे जो जान जोखिम में डालकर रपट पार करते हुए जो प्रशासन की बड़ी लाफररवाही सामने आ रही है.