VIDEO: 296 साल का हुआ जयपुर, 18 नवंबर 1727 को हुई थी जयपुर शहर की स्थापना, शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

जयपुर: जयपुर का आज स्थापना दिवस पर है. आज हमारा जयपुर 296 साल पूरे कर चुका है. 18 नवंबर 1727 को महाराजा जयसिंह द्वितीय ने जयपुर शहर की स्थापना की थी. 
शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे. मतदान जागरूकता के साथ जयपुर स्मार्ट सिटी की साइक्लोथान का कार्यक्रम है. परकोटे में गंगापोल पर भगवान गणेश की पूजा आराधना, रंगोली और पूजा के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. 

ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने गोविंद देव जी मंदिर में पूजा अर्चना की. इससे पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर,काले हनुमान जी और गंगा पोल पर पूजा की. मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि इस बार जयपुर महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा सकेगा. 

चुनावी आचार संहिता के कारण जयपुर महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा सकेगा. आमतौर पर जयपुर स्थापना दिवस से जयपुर महोत्सव की पारंपरिक रूप से शुरुआत होती है. इसके तहत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम महीने भर आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस बार चुनाव के कारण महोत्सव नहीं हो पाएगा.