JDA के प्रवर्तन दस्ते की तीन अलग-अलग जगह कार्रवाई, 12 बीघा में बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनी ध्वस्त

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने तीन स्थानों पर 12 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने को विफल किया. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रही है. इसी के तहत आज जोन 11 में प्रवर्तन दस्ते ने अवैध कॉलोनियों के लिए किए गए निर्माण ध्वस्त किए. आपको बताते हैं कि प्रवर्तन दस्ते ने कहां-कहां कार्रवाई की.

- ग्राम मुहाना में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की स्वीकृति कॉलोनी बसाई जा रही थी. 

- बिना भू रूपांतरण कराए जगदम्बा नगर के नाम से कॉलोनी बसाने के लिए निर्माण किए गए थे. 

- मिट्टी ग्रेवल की सड़कें व अन्य अवैध निर्माण किए गए थे. 

- अजमेर रोड पर ग्राम बगरू खुर्द में 7 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी.

- राधा गोविंद नगर के नाम से कॉलोनी के लिए सड़कें व अन्य निर्माण किए गए थे

- अजमेर रोड पर ग्राम सारंगपुरा बड़ के बालाजी के पास 2 बीघा भूमि पर तैयारी थी

- रॉयल वाटिका के नाम से कॉलोनी के लिए चारदिवारी व कमरों का निर्माण कराया जा रहा था

- प्रवर्तन दस्ते ने तीनों स्थानों पर कॉलोनियों के लिए गए निर्माण धराशायी कर दिए

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की की ओर से की गई कार्यवाही में आए खर्च की वसूली भूमि के हितधारकों से वसूली जाएगी. साथ ही बिना भूमि भू रूपांतरण कराए कृषि भूमि पर कॉलोनी बसाने के मामले में राजस्थान काश्तकार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी. इसके तहत जेडीए जल्द भूमि के खातेदारी अधिकारी निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजेगा.