VIDEO: अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान, नियंत्रण कक्ष स्थापित होते ही जनभागीदारी बढ़ी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुरः खान विभाग द्वारा शिकायती व्हाट्सएप नंबर जारी करने और कंट्रोल रूम स्थापित करने के बाद अवैध खनन के खिलाफ अभियान में क्रांति आ गई है.लगातार शिकायत मिल रही है और उन पर त्वरित कार्रवाई हो रही है.भरतपुर के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर परित कार्रवाई की गई इससे शिकायतकर्ता भी एक बार तो सन्न रह गया.यह अलग बात है कि अभी तक इस क्षेत्र की अनदेखी को लेकर भरतपुर खनिज अभियंता की कार्यशाली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

दरअसल भरतपुर डीग के पहाड़ी क्षेत्र में छपरा का पहाड़ सुजाद का खोला द्वारा अवैध खनन की शिकायत संख्या 52 नियंत्रण कक्ष में सोमवार को सुबह प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.एमई भरतपुर रामनिवास मंगल अपनी टीम के साथ मौकेपर पहुंचे और शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित की लीज खंडित करने की कार्रवाई प्रस्तावित करने, पूर्व जुर्माना राशि 32 लाख की वसूली का नोटिस और पुलिस में एफआईआर दर्ज की जा रही है.मौके पर शिकायतकर्ता  इरशाद ने खान विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की.शिकायत कर्ता इरशाद ने कहा कि उन्हें तो विष्वास ही नहीं था कि शिकायत के साथ ही कार्यवाही हो जाएगी.उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार की सराहना की.

इसी तरह से शिकायत नंबर 10 नीम का थाना दलपतपुरा की प्राप्त होते ही एसएमई जयपुर प्रताप मीणा के निर्देशन में एएमई नीमकाथाना अमी चंद और प्रमोद बल्वदा टीम के साथ मोके पर पहुंच कर कार्रवाई की और 1600 टन आयरन ओर जब्त करने के साथ ही 4 लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया गया है.इसी तरह से अलवर एमई राजेन्द्र चौधरी के मांदला खुर्द में मौका मुआयना कर नोटिस दिया गया है.इसी तरह से खैरथल की शिकायत नंबर 23 पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी जब्त करने के साथ ही 1 लाख 67 हजार 250 रु. का जुर्माना लगाया गया है.

एमई बाड़मेर भगवान सिंह ने प्राप्त शिकायत पर तत्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार भंवर लाल मीणा, थानाधिकारी विक्रम रत्नू, फोरमेन प्रवीण कुमार के साथ रामसर तहसील के गागरिया में कार्यवाही करते हुए मेसेनरी स्टोन के अवैध खनन में लिप्त एक एक्सक्वेटर मशीन जब्त करने के साथ ही 23 लाख 88 हजार का जुर्माना और एफआईआर दर्ज करवाई है.जोधपुर में अधिकांश शिकायतें भेरुं जी की बड़ली जेडीए क्षेत्र में अवैध खनन की प्राप्त हुई है जिस पर विभागीय कार्यवाही के साथ ही ठोस कार्यवाही के लिए जेडीए जोधपुर से आग्रह किया गया है.

अभियान के तहत औचक कार्यवाही के दौरान एसएमई प्रताप मीणा ने बताया कि एमई झुन्झुनू धर्म सिंह मीणा ने आज अलसुबह चेजा पत्थर का अवैध परिवहन करते 8 डंपर और एक ट्रेक्टर टाली जब्त की.विभाग द्वारा चेजा पत्थर के सप्लायर को भीनोटिस जारी किया गया है.इसी तरह से उदयपुर मैं अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर के नेतृत्व में एसएमई एनके बैरवा और एमई पिंकराव सिंह ने उदयपुर के बड़गॉव कैलाशपुरी, एकलिंगजी क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 जेसीबी मशीन जब्त करने के साथ ही 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है.अतिरिक्त निदेशक विजिलेंस योगेन्द्र सिंह सहवाल द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.नियंत्रण कक्ष प्रभारी एसएमई एसपी शर्मा ने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारियों के पास कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है.