Gujarat Polls: गुजरात के विकास की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में मतदान करें- JP Nadda

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में मतदाताओं से प्रदेश के विकास की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.

उन्होंने एक ट्वीट किया कि आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अपील करता हूं कि प्रदेश के विकास की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक संख्या में मतदान करें. उन्होंने कहा, "गुजरात ने लोकतंत्र को समृद्ध व परिपक्व बनाने में सदैव भूमिका निभाई है, आप इस परंपरा के वाहक हैं.

69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में:
ज्ञात हो कि अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान आरंभ हुआ. इन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं. दोनों चरणों के लिए डाले गए वोटों की गिनती बृहस्‍पतिवार यानी आठ दिसंबर को होगी. सोर्स-भाषा