जस्टिस एमएम श्रीवास्तव होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे, केंद्र सरकार की मुहर के बाद आज राष्ट्रपति भवन से हुए वारंट जारी

जयपुरः जस्टिस एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे होंगे. सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने मुहर लगाई है. केंद्र सरकार की मुहर के बाद आज राष्ट्रपति भवन से वारंट जारी हुए. बता दें कि जस्टिस एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के 42वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. सोमवार को राजभवन में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हो सकता है. 

सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम कर 28 दिसम्बर को केंद्र सरकार के पास फाइल भेजी थी. केंद्र सरकार की मुहर के बाद आज राष्ट्रपति भवन से वारंट जारी हुए. और अब जस्टिस एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के 42वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. बता दें कि जस्टिस एजी मसीह के सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त होने के बाद से पद रिक्त चल रहा था. 

जस्टिस एमएम श्रीवास्तव मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज हैं. वर्तमान में एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं. 

वहीं जस्टिस विजय बिश्नोई गुवाहाटी हाईकोर्ट नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. जस्टिस अरूण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे.