Emergency के साथ Ganpat की रिलीज डेट से भड़की Kangana Ranaut, मेकर्स पर साधा निशाना

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) इस साल आने वाली है, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच एक बात ने एक्ट्रेस को परेशान कर दिया है. और इस बारे में ट्विटर पर उनका गुस्सा देखने को मिला.

20 अक्टूबर को इमरजेंसी के साथ टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत भी रिलीज हो रही है. इस क्लैश पर एक्ट्रेस का गुस्सा निकाला है और उन्होंने गणपत के मेकर्स पर निशाना साधा है.

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिरकार 20 अक्टूबर का चुनाव क्यों किया गया, जबकि पूरा महीना खाली है और सितंबर नवंबर दिसंबर भी है. एक्ट्रेस ने ट्रेलर लॉन्च के समय अपनी फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस करने की बात कही है.