NZ vs AFG: वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने लगाया जीत का चौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 149 रन से दर्ज की जीत

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप के 16वें मुकाबले में न्यूजीलैंड में अफगानिस्तान के  खिलाफ जीत दर्ज की. कीवी टीम ने मुकाबले में 149 रन से जीत हासिल की. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में जीत का चौका लगा दिया है. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी  न्यूजीलैंड की ओर से लाथम ने 68 और फिलिप्स की 71 रन की पारी के चलते टीम ने 288 रन बनाये. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में ही 139 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गयी है. 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आये फिलिप्स ने 80 गेंद में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन की सलामी पारी खेली. ओपनिंग करने आये कॉनवे ने 20 और विलि यंग ने 51 रन की अर्धशतकी पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके बाद रचिन रविंद्र ने 32 रन बनाये. टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन लाथम ने बनाये. उन्होंने 74 गेंद में 68 रन बनाये. जवाब में मुजीब उर रहमान और अज़मतुल्लाह ने 2-2 सफलता अपने नाम की. 

फ्लॉप साबित हुई अफगानिस्तान की टीमः
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान की टीम को कोई भी बल्लेबाज लंबा नहीं टिक सका. और टीम 34.4 ओवर में ही 139 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गयी है. टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही. गुरबाज और जारदान 11-14 के स्कोर पर आउट हो गये. सर्वाधिक रन रहमत ने 62 गेंद में 1 चौके की मदद से 36 रन बनाये. अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 27 रन बनाये. इसके अलावा टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं  कर सके. जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम महज 139 के स्कोर पर ही आलआउट हो गयी. जवाब में सेंटनर और फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट निकाले. जबकि बोल्ट ने 2 , हैनरी ने 1 और रचिन ने 1 सफलता चटकाई.