सालासर बालाजी धाम में लक्खी मेला परवान पर, उमड़ा आस्था का सैलाब

सुजानगढ़: सालासर बालाजी धाम में लक्खी मेला परवान पर है. शरद पूर्णिमा से पहले मेले में  अब तक 10 लाख श्रद्धालु सालासर बालाजी के दर्शन कर चुके है. मंदिर के जय पुजारी ने बताया की सालासर बालाजी के भक्तों का बालाजी से सीधा संपर्क है, जिस कारण शरद पूर्णिमा पर देश के कोने-कोने से यात्री आकर बालाजी के दर्शन कर अपनी मनोकामना का नारियल बांधेगे.

मेले में पैदल आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह भंडारे लगाए गए है. बालाजी के भक्तों के लिए भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को पूड़ी, सब्जी, हलवा प्रसाद के रूप में खिलाया जा रहा है.

बठिंडा से आए हनुमान सेवा मंडल ने मंदिर के पास भंडारा लगा रखा है, जिसमें भक्तों के लिए निशुल्क दवाई की व्यवस्था की गई. हनुमान सेवा समिति भी यात्रियों की सेवा में जुटी हुई है. मेले में 800 पुलिसकर्मी, 300 निजी सुरक्षा गार्ड यात्रियों की सुविधा में तैनात किए गए है.