दंगाइयों पर कार्रवाई करने में बगलें झांकने वाले लोग योगी आदित्यनाथ से सीखें- मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पश्चिम बंगाल और बिहार में पिछले दिनों हुई हिंसा का उल्लेख करते हुए मंगलवार को विरोधी दलों पर निशाना साधा और कहा कि दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने में बगलें झांकने वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सबक लेना चाहिए कि कार्रवाई कैसे की जाती है.

नकवी ने यह आरोप भी लगाया कि "सेक्युलर दुकान पर कम्युनल पकवान" पकाने वाले लोग दंगा करने वालों को बचाने में जुटे हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दंगें इंसान ही नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत को लहूलुहान करते हैं. अब देश ना बलवों और ना ही बलवाईयों को बर्दाश्त कर सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बलवाइयों पर कार्रवाई पर बगलें झांकने वालों को योगी आदित्यनाथ से सबक लेना चाहिए कि दंगाइयों, दबंगों को सबक-संदेश कैसे दिया जाता है.’’

नकवी का कहना था कि अफसोस की बात है कि जिन लोगों के "चेहरे पर सांप्रदायिकता का कलंक" है वही "सेक्युलरिज़्म के सूरमा" बने घूम रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि ‘साम्प्रदायिक वोटों की तिजारत’ सौहार्द की सबसे बड़ी दुश्मन है. सोर्स- भाषा