Lok Sabha Election 2024: प्रथम चरण की वोटिंग कल, मतदान दलों की रवानगी हुई शुरू, जयपुर के 3 स्थानों से रवाना हो रहे मतदान दल

जयपुर : लोकसभा आम चुनाव-2024 के पहले चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होगी. मतदान दलों की रवानगी शुरू हुई. जयपुर के 3 स्थानों से मतदान दल रवाना हो रहे है. पहली पारी के मतदान दल बसों से रवाना हो रहे. दूसरी पारी में सवेरे 11 से दोपहर 2 बजे तक रवानगी होगी. 

पहली पारी में भवानी निकेतन कॉलेज से चौमूं, फुलेरा, झोटवाड़ा विभानसभा के लिए मतदान दल रवाना हो रहे है. जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना हो रहे है. राजस्थान कॉलेज से बगरू, किशनपोल, चाकसू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना हो रहे है.

आपको बता दें कि जयपुर और जयपुर ग्रामीण के लिए मतदान दल रवाना हो रहे है. वहीं, दौसा और सीकर लोकसभा निवार्चन क्षेत्र के लिए भी रवानगी होगी.  जयपुर क्षेत्र के लिए 2 हजार 85 मतदान दल रवाना होंगे. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2 हजार 128 मतदान दल रवाना होंगे. 19 अप्रैल को राजस्थान कॉलेज में जयपुर एवं कॉमर्स कॉलेज में EVM संग्रहण होगा.