VIDEO: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर, कहा-अगले 5 साल में रामगंजमंडी की तस्वीर-तकदीर बदलने का संकल्प

कोटा: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज कोटा दौरे पर है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अगले 5 साल में रामगंजमंडी की तस्वीर-तकदीर बदलने का संकल्प है. अब राज्य में भाजपा की सरकार और यहां के विधायक राज्य सरकार में मंत्री है. 

शिक्षा मंत्री आप के ही विधायक हैं और मंडी के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से भी बेहतर होंगे. केंद्र की मोदी सरकार की मदद से हर खेत तक पानी और बेहतर सड़क कनेक्टिविटी विकसित करेंगे. बिरला ने संसद के अपने अनुभव साझा किए. 

ओम बिरला ने कहा कि मैंने संसद में युगान्तकारी और परिवर्तनकारी कानून बनते देखे. अंग्रेजों के बनाए कानून और गुलामी के अवशेष खत्म करने का कालखंड आया. इस देश के अंदर मंदिर बनाने के लिये भी लोगों को गोलियां खानी पड़ी. ओम बिरला कोटा के रामगंजमंडी में सहायक उपकरण वितरण के एक समारोह को संबोधित कर रहे थे.