Madhya Pradesh: नरसिंहपुर जिले में मालगाड़ी उतरी पटरी से, 10 घंटे बाद रेल यातायात हुआ बहाल

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर और करेली स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया. रविवार को यह सूचना एक अधिकारी ने दी.

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि नरसिंहपुर जिले में शनिवार रात करीब 11:30 बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण जबलपुर-इटारसी अप लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ. अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े नौ बजे तक इसे पूरी तरह से बहाल कर दिया गया.

मालगाड़ी ​का ब्रेक वैन उतरा पटरी से: 

अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी का ब्रेक वैन (आखिरी वैगन) नरसिंहपुर और करेली स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गया. घटना के बाद हमने ट्रेनों को डाउन लाइन (इटारसी से जबलपुर) से डायवर्ट कर दिया. अप लाइन पर यातायात अब पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है. इटारसी देश के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शनों में से एक है. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात करीब 11.30 बजे नरसिंहपुर जिले में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.