Maharashtra सरकार ने वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदलकर सावरकर के नाम पर रखने को दी मंजूरी

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदलकर हिंदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर के नाम पर और मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी.

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया:

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. कैबिनेट ने बनने जा रहे वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम सावरकर के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और एमटीएचएल का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शिवडी न्हावा शेवा अटल सेतु करने का भी फैसला किया गया.

सी लिंक का 17 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा:

शिंदे ने पिछले महीने कहा था कि वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम सावरकर के नाम पर रखा जाएगा. इस सी लिंक का 17 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा, जो अंधेरी को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ेगा. यह तटीय रोड का हिस्सा है. एमटीएचएल मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा. इस काम के इस साल दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. सोर्स भाषा