भारत-चीन के बीच मेजर जनरल लेवल की बैठक, डेपसांग प्लेन्स और सीएनएन के मुद्दे पर हुई चर्चा

नई दिल्लीः भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर 18 अगस्त को मेजर जनरल लेवल की मीटिंग आयोजित की गयी. मिली जानकारी के अनुसार भारत की ओर से प्रतिनिधित्व मेजर जनरल पीके मिश्रा और मेजर जनरल हरिहरन ने किया. इससे पहले भी दोनों देशों के बीच कई बैठक हो चुकी है. 

बैठक में सुलह के मुद्दे पर गहन रूप से चर्चा की गयी. जिसमें डेपसांग प्लेन्स और सीएनएन पर बात की गयी. भारत-चीन के बीच कोर कमांडर बैठक का 19 वां दौर 13-14 अगस्त को भारत के चुशुल-मोल्डो सीमा पर आयोजित किया गया था. जिसमें एसएसी को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति हुई थी. इस दौरान संयुक्त बयान में कहा गया था कि दोनों देश कई मुद्दों पर सहमत हुए है. 

2020 में दोनों देशों के बीच हुई थी झड़पः
हालांकि दोनों पक्षों के बीच हुई कई मुद्दों पर बैठक के बाद सैनिकों की वापसी पूरी कर ली गयी है. गौरतलब है कि 2020 में गलवान घाटी पर दोनों देशों के बीच झड़प के बाद संबंधों में गिरावट आयी थी. झड़प के दौरान कई सैनिक चोटिल भी हुए थे. जिसके बाद से लेकर अब तक इस मुद्दे पर कई बैठक आयोजिक की जा चुकी है.