IND vs AFG: वर्ल्ड कप में भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच कल, अफगान टीम के लिए जीत की होगी चुनौती

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में कल भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच को अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम लगातार दूसरे मैच में जीत लय को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं हार का सामना करके आ रही अफगान टीम अपना खाता खोलना चाहेगी. 

दोनों ही टीमों के लिए मुकाबला काफी अहम रहने वाला है. एक ओर जहां गिल की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम लगातार दूसरे मैच में मैदान पर उतरेगी. जो कि टीम इंडिया के लिए एक बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है क्योंकि पिछले मैच में टीम 0 के स्कोर पर ही शुरुआत तीन विकेट गंवा चुकी थी. वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के लिए खिलाडियों की फॉर्म को लेकर समस्या रहने वाली है. 

वर्ल्ड कप में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, आर अश्र्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.
  
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीमः
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक.