मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जयपुर सहित 7 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

जयपुर: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी जयपुर सहित 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर,दौसा,झुंझुनूं,चूरू,सीकर,नागौर और भीलवाड़ा जिलों में अलर्ट जारी किया है. मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. आगामी 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया.  

टोंक और सवाई माधोपुर जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. ओलावृष्टि, तेज अंधड़ और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया. मेघ गर्जन के साथ मध्यम वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया. साथ ही कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई. आगामी 3 घंटे के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया गया. 

पश्चिमी राजस्थान के अनूपगढ़,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ में बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. अजमेर,बीकानेर,जयपुर,जोधपुर,उदयपुर, कोटा संभाग के अधिकांश स्थानों पर सामान्य तापमान दर्ज हुआ. 35 से 38 डिग्री सेल्सीयस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.