कनाडा के नागरिक फिलहाल नहीं आ सकेंगे भारत, अगली सूचना तक भारत ने वीजा सेवाएं की निलंबित : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कनाडा के नागरिकों के लिए आज से वीजा सेवा स्थगित किया गया. कनाडा के नागरिक फिलहाल भारत नहीं आ सकेंगे. अगली सूचना तक भारत ने वीजा सेवाएं निलंबित की. पंजाब पुलिस ने पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया. हर संदिग्ध गतिविधि पर पंजाब पुलिस की नजर है.  

विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कनाडा सरकार के आरोप राजनीतिक है. सुरक्षा कारणों से वीजा पर रोक लगाई. कनाडा में भारतीय राजनयिकों को खतरा है. हालात की लगातार समीक्षा कर रहे. कनाडा अपनी अंतर्राष्ट्रीय छवि के बारे में सोचे. 

कनाडा आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन रहा है. आतंकियों को कनाडा में पनाह दी जा रही है. इससे पहले सुखबीर सिंह बादल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. कनाडा के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. भारत-कनाडा के बीच तनाव को लेकर मुलाकात की. सरकार के वीजा सेवा बंद करने पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ये फैसला बहुत लोगों को प्रभावित करेगा.