VIDEO: जयपुर में आयकर छापेमारी में और मिली नकदी, अब तक करीब एक करोड़ 50 लाख की नकदी बरामद

जयपुर: जयपुर से इस समय की बड़ी खबर मिल रही है. आयकर छापेमारी में और नकदी मिली है. अब तक करीब एक करोड़ 50 लाख की नकदी बरामद की गई. सभी 34 ठिकानों पर आयकर छापेमारी की कार्रवाई जारी है. उदयपुर में 30,मुंबई और कोलकाता में 2-2 ठिकानों पर छापेमारी हुई है.

आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापेमारी की शुरुआत की थी. लॉकर्स की चाबियां, लाखों की ज्वैलरी व निवेश दस्तावेज भी बरामद किए गए है. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी है. उदयपुर के फतेह ग्रुप व रॉक वुड समूहों के यहां छापेमारी हो रही है. फतेह ग्रुप का संचालक केलवा परिवार है. 

फतेह समूह की होटल के सीईओ जितेंद्र राठौड़, रॉक वुड समूह के संचालक सोमेश अग्रवाल के आवास पर भी छापेमारी हुई. एक इवेंट मैनेजर के यहां भी कार्रवाई हो रही है. टेंट हाउस, साउंड सेवाएं देने वाले,ट्रेवलर्स और कैटरिंग कारोबार से जुड़े लोग भी निशाने पर है. शादी समारोह में ली सेवाओं के भुगतान नकद के अनेक दस्तावेज भी बरामद हुए है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा छापेमारी कर रही है.